Greater Noida की सफाई पर खर्च होंगे 264 करोड़, जाने कैसे
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के हर गांव हो या सेक्टर, बहुत जल्द सभी घरों से कूड़ा भी उठेगा और हर सड़क की साफ-सफाई भी होगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन, मैनुअल स्वीपिंग व मैकेनिकल स्वीपिंग के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। इन कार्यों के लिए एक माह में कंपनियों का चयन कर काम शुरू कराने की योजना है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari, CEO of Greater Noida Authority) की मंशा है कि ग्रेटर नोएडा के गांव हो या सेक्टर, हर घर से कूड़ा उठना चाहिए, ताकि ग्रेटर नोएडा का कोना-कोना स्वच्छ बन सके। सीईओ के निर्देश पर ही प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग ने डोर टू डोर कलेक्शन, मैनुअल व मैकेनिकल स्वीपिंग के टेंडर निकाल दिए हैं।
यह भी पढ़े: Noida News: इस कंपनी ने भारत के नक्शे में की छेड़छाड़, अब FIR
Greater Noida :ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा शर्मा (ACEO of Greater Noida Authority Prerna Sharma) ने बताया कि डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन का टेंडर 17 फरवरी को निकाल दिया गया है। इसके अंतर्गत सभी घरों से 10 साल कूड़ा उठाने और प्रोसेसिंग प्लांट तक पहुंचाने के लिए करीब 213 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। इच्छुक कंपनियां आॅनलाइन पोर्टल के जरिए 06 मार्च तक बिड डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकती हैं। 9 मार्च को इसकी तकनीकी बिड खुलेगी। इसका ब्योरा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
यह भी पढ़े:Greater Noida Authority :आय से अधिक संपत्ति मामले में ओएसडी संस्पेड
Greater Noida : उन्होंने बताया कि मौजूदा व्यवस्था में डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन की सुविधा ग्रेटर नोएडा के कुछ हिस्से में नहीं है, जिन्हें इस बार के टेंडर में शामिल कर लिया गया है। चयनित कंपनी पूरे ग्रेटर नोएडा के रिहायशी सेक्टरों व गांवों से डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन करेगी। एसीईओ ने बताया कि दूसरा टेंडर भी 17 फरवरी को जोन-5 के अंतर्गत 18, 24 व 30 मीटर तक की चौड़ी सड़कों की मैनुअल स्वीपिंग के लिए निकाला गया है। करीब 24.67 करोड़ रुपये के इस कार्य के लिए चयनित कंपनी दो साल तक इन सड़कों की सफाई करेगी।
इस टेंडर के लिए भी इच्छुक कंपनियां 6 मार्च तक आॅनलाइन पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकती हैं। 09 मार्च को इसकी तकनीकी बिड खुलेगी। डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन (सेंट्रलाइज्ड) और मैनुअल स्वीपिंग के टेंडर की प्री बिड मीटिंग 24 फरवरी को प्रस्तावित है।