लखनऊ। लखनऊ के राजा बाजार निवासी कन्हैया लाल रस्तोगी एवं संजय रस्तोगी के पांच ठिकानों पर आयकर विभाग ने एक साथ छापा मारा। 36 घंटे की छापेमारी के दौरान रस्तोगी बंधु के पास से 100 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये का कैश जब्त किया गया। जब्त किए गए सोने की कीमत 31 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इतना ही नहीं रस्तोगी परिवार के नाम 98 करो? की अघोषित संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। आयकर विभाग की यूपी में अब तक की यह सबसे बड़ी बरामदगी बताई जा रही है। बुधवार को शुरू हुई छापेमारी के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि ‘रस्तोगी एंड संसÓ के नाम से हवाला का कारोबार और सर्राफ का धंधा चलता है. ‘रस्तोगी बंधुÓ के पुश्तैनी सूदखोरी के धंधे में 60 करोड़ रुपये से अधिक खपाए जाने का खुलासा हुआ भी है. जबकि करोड़ों रुपये की बेनामी जमीन की खरीद फरोख्त भी की गई जिसके दस्तावेज आयकर के हाथ लगे हैं।
क्या-क्या मिला
कन्हैया लाल रस्तोगी और बेटे के घर से 8.08 करोड़ की नकदी एवं 87 किलो सोने के बिस्किट और दो किलो सोने के गहने बरामद हुए, जबकि संजय रस्तोगी के घर से 1.13 करोड़ रुपये एवं 11.64 किलो सोना बरामद हुआ। इसमें से 8 करोड़ रुपये कन्हैया लाल रस्तोगी एवं 1.05 करोड़ रुपये संजय रस्तोगी के जब्त कर लिए गए। जबकि ‘रस्तोगी बंधुÓ का सोना पूरा का पूरा जब्त कर लिया गया जिसकी कीमत करीब 31 करोड़ आंकी गई है।