सोशल मीडिया पर भड़काऊ कंटेंट डालने वाले जाएंगे जेल : एसएसपी

नोएडा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने पुलिस को सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं ताकि कोई भी व्यक्ति भड़काऊ कंटेंट डाले तो तत्काल पुलिस को पता चल जाए और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
इसी क्रम में एसएसपी ने भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चमन अवाना को एक पोस्ट डालने पर उन्हें सोशल मीडिया पर ही नसीहत दे डाली और कह दिया कि कानून-व्यवस्था बिगाडऩे वालों को जेल भेजा जाएगा। चमन अवाना लिखा था कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या को जिले से चुन-चुनकर भगाएंगे।
जय हिंद जनाब से बातचीत में वैभव कृष्ण ने कहा कि शांति व्यवस्था को भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई ऐसी कोशिश करता है तो उसे रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। कोई व्यक्ति यह न सोचें कि पुलिस कार्रवाई में ढील बरतेगी।

यहां से शेयर करें