छुट्टी होने के बाद भी प्राधिकरण अधिकारियों ने किया दौरा
नोएडा। प्राधिकरण की परियोजनाओं को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाने के लिए महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने कमर कस ली है। राजीव त्यागी ने जय हिन्द जनाब को बताया कि सेक्टर-33 में बन रहे शिल्प हार्ट को वल्र्ड क्लास बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 99 फीसदी सिविल वर्क पूरा हो चुका है। फिलहाल जो काम बचा है वो तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दीप उत्सव के लिए नोएडा शिल्प हाट में तैयारियां जोरों पर है। उन्होंने समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ जायज़ा लिया शिल्प हाट एवं सामने ग्राउंड में चल रहे कार्यों के बारे में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा की दीप उत्सव का आयोजन नोएडा स्थित शिल्प हाट में 26 अक्टुबर से4 नवम्बर तक होगा। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ प्रबन्धक विधुत सलिल यादव, प्रभारी सर्कल 5 एमआरएस राघव, वर्क सर्किल एमके मित्तल, उपनिदेशक उद्यान राजेन्द्र सिंह, त्रिलोक शर्मा आदि मौजूद थे।