राहुल गांधी ने अजमेर शरीफ में चढ़ाई चादर

अजमेर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सुबह राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में चादर चढ़ाई। इसके बाद वह पुष्कर के मंदिर जाएंगे। यहां रविवार शाम से ही सिक्यॉरिटी के साथ कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा होने लगा था। इस दौरान कांग्रेस नेता कह रहे हैं, ‘राहुल के यहां जियारत को आने को राजनीति ले मत जोडि़ए, गरीब नवाज का दर तो सबके लिए खुला है। कुछ महीने पहले मुख्तार अब्बास नकवी पीएम मोदी की तरफ से चादर चढ़ाने के लिए यहां आ चुके हैं।Ó लेकिन यह तर्क जितनी मासूमियत से दिया जा रहा है, उतना मासूम है नहीं।

दरअसल, अब जैसे-जैसे राजस्थान का चुनाव आगे बढ़ रहा है, यहां प्रतीकों के सहारे धार्मिक गोलबंदी की कवायद भी तेज हो रही है। बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ने अपने-अपने चुनाव अभियान की जो दिशा तय की है, वह इसी तरफ इशारा करते हुए दिख रहे हैं। राहुल गांधी ने अगर अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जियारत का कार्यक्रम तय किया है, तो वह पुष्कर के मंदिर भी जाएंगे। दरअसल, कांग्रेस अब अपने को सिर्फ मुसलमानों की पार्टी की शक्ल में नहीं दिखाना चाहती।

यहां से शेयर करें