1 min read

मॉर्डन स्कूल में जूडो-कराटे प्रतियोगिता का समापन चैम्पियन बना डीएवी देहरादून

नोएडा। सेक्टर-11 स्थित मॉर्डन स्कूल में चल रही सीबीएसई नॉर्थ जोन जूडो चैंपियनशिप में डीएवी स्कूल देहरादून ने परचम लहराया है। के खिलाडिय़ों ने अपने नाम किया। प्रतियोगिता के लड़के और लड़कियों दोनों वर्गों में स्कूल ने बाजी मारी। समापन समारोह के दौरान सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी विश्वजीत साहा और अंतरराष्ट्रीय महिला जूडो खिलाड़ी शिवानी चौहान ने खिलाडिय़ों को पुरस्कार दिए। स्कूल के पीआर रमन ने बताया कि प्रतियोगिता में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लगभग 750 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। डीएवी देहरादून की छात्राओं ने आठ स्वर्ण और 4 रजत पदक अपने नाम किए। वहीं लड़कों ने 6 स्वर्ण, 4 रजत और 6 कांस्य पदक झटके। सबसे बेहतर प्रदर्शन करने पर उन्हें ओवरऑल खिताब से नवाजा गया।

इसके अलावा मेजबान माडर्न स्कूल के खिलाडिय़ों ने भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण सहित नौ पदक अपने नाम किए।

मॉडर्न स्कूल की सृष्टि ने अंडर-19 में स्वर्ण पदक झटका। रिचा ने अंडर-19 और अनिवेश ने अंडर-17 में रजत पदक अपने नाम किया। अनस कुदेशी, मुकद्दर सिंह राठौर, खुशी यादव, नौशाद अली, प्राची, लक्ष्मी वाधवा ने विभिन्न वर्गों में कांस्य पदक अपनी झोली में डाले।

यहां से शेयर करें

43 thoughts on “मॉर्डन स्कूल में जूडो-कराटे प्रतियोगिता का समापन चैम्पियन बना डीएवी देहरादून

Comments are closed.