नोएडा। जम्मू कश्मीर को आज दो हिस्सों में बांट दिया गया। जम्मू कश्मीर और लद्दाख दोनों ही केंद्र शासित प्रदेश बना दिए गए हैं। कई दिन से जम्मू कश्मीर में ठहरे हुए सैलानियों को वापस किया जा रहा था और यहां पर भारी संख्या में सेना के जवान तैनात किए जा रहे थे। इस सब के बीच आज सुबह गौतम बुद्घ नगर के कई हिस्सों में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सुबह-सुबह ही पहुंच गए। किसी प्रकार का अफवाह से कोई बवाल ना हो इसके लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह और एसएसपी वैभव कृष्ण की ओर से एडवाइजरी जारी कर दी गई। एडवाइजरी में कहा गया है कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें यदि किसी भी खबर की पुष्टि करनी है। तो प्रशासन और पुलिस से ही करें ताकि शांति व्यवस्था कायम रह सके करीब 9.30 बजे सेक्टर नौ स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास बने मंदिर मस्जिद के पास सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्र और सीओ प्रथम श्वेता पांडे के साथ-साथ थाना सेक्टर 20 प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे लोगों के पूछने पर केवल उन्होंने यही जवाब दिया कि रूटीन चेकिंग है सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कहा कि अफवाहों पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है किसी भी प्रकार की अफवाह फैली तो लोगों को समझदारी का परिचय देना है।