झुग्गीवासियों के लिए फ्लैट का ड्रॉ कल

नोएडा। सेक्टर-4, 5, 8, 9, 10 के झुग्गिीवासियों के लिए फ्लैट योजना योजना का ड्रॉ कल यानी 7 मार्च को सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में होने जा रहा है। एसीईओ राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि 11565 झुग्गीवासियों के लिए पुनर्वास योजना के तहत दूसरा चरण चल रहा है। इससे पहले पुनर्वावास की योजना तहत पहला चलरण 1 जून 2018 से शुरू होकर 30 जुलाई 2018 तक चली थी। जिसमें झुग्गीवासियों से आवेदन प्राप्त किए गए थे।
अब दूसरे चरण के अंतर्गत सेक्टर 4 के पॉकेट ए, बी के पात्र आवेदकों के पक्ष में फ्लैट आवंटित करने के लिएड्रॉ निकालने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जिन लोगों ने इसमें आवेदन किया था वह इंदिरा गांधी कला केंद्र में उपस्थित रहकर ड्रॉ की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

यहां से शेयर करें