कोयला खदान में 70 फुट पानी भरा, 15 दिन से फंसे हैं 15 मजदूर

नई दिल्ली। मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले की एक खदान ढहने से उसमें 15 मजदूर फंस गए। घटना 13 दिसंबर की सुबह की है जब अचानक पानी बढ़ जाने से एक संकरी सुरंग के जरिए खदान में घुसे मजदूर अंदर से बाहर नहीं आ पाए। अब हालात ऐसे हैं कि ये मजदूर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं, न वे खुद वाहर आ पा रहे हैं, न बचावकर्मी अंदर जा पा रहे हैं। खदान में 70 फीट पानी भर गया है जिसे निकालने के लिए 100 हॉर्सपॉवर के 10 पम्प की आवश्यकता है।

यहां से शेयर करें

41 thoughts on “कोयला खदान में 70 फुट पानी भरा, 15 दिन से फंसे हैं 15 मजदूर

Comments are closed.