नोएडा। शहर विधायक पंकज सिंह ने आज सेक्टर-62 और 63 में कई सड़कों की मरम्मत किए जाने के काम का शुभारंभ किया। प्राधिकरण के महाप्रबंधक राजीव त्यागी की देखरेख में सड़कों को रिसर्फेसिंग करने का काम हो रहा है। सबसे पहले सेक्टर-62 में इसका शुभारंभ किया गया।
इसके बाद विधायक पंकज सिंह का काफिला सेक्टर-63 पहुंचा। यहां भी उन्होंने प्राधिकरण अधिकारियों की मौजूदगी में कई सड़कों की मरम्मत के काम का उद्घाटन किया। वर्क सर्किल 5 प्रभारी पीके गर्ग ने बताया कि जिन सड़कों की मरम्मत हो रही है। वह काफी खराब पड़ी हुई थी।
इस दौरान पंकज सिंह के साथ-साथ नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद थे, जिसमें मोहम्मद इरशाद, राकेश कोहली, कमल कुमार, धर्मवीर शर्मा, पियूष मंगला आदि शामिल थे। विधायक पंकज सिंह ने बताया कि सड़कों को दुरुस्त करने के लिए प्राधिकरण अधिकारियों को कहा गया है जहां भी बड़े गड्ढे हैं। उन्हें गड्ढा मुक्त बनाने की कवायद की जा रही है।