मणिकर्णिका के लिए कंगना ने ली 14 करोड़ रुपए फीस

अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फिल्म मणिकर्णिका के लिए 14 करोड़ रुपये फीस ली है।कंगना रनौत आने वाली फिल्म मणिकर्णिका में रानी लक्ष्?मीबाई का किरदार निभा रही हैं। कहा जा रहा है कि कंगना को फिल्?म मणिकर्णिका के लिए 14 करोड़ रुपये फीस दी गई है जो सामान्?यत: उन्?हें मिलने वाली फीस से दोगुनी है। कंगना को 5-6 करोड़ रुपये फीस के रूप में मिलते हैं। इस लिहाज से कंगना को बॉलीवुड में सबसे ज्?यादा फीस लेने वाली एक्?ट्रेस कहा जा सकता है। फिल्म मणिकर्णिका 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी। कंगना ने पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर योद्धा का किरदार निभाया है। इस किरदार के लिए कंगना ने खासतौर से घुड़सवारी और तलवारबाजी की की ट्रेनिंग ली है। फिल्म में सभी स्टंट सीन कंगना ने खुद किए हैं उन्होंने इसके लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल करने से मना कर दिया था।

यहां से शेयर करें

45 thoughts on “मणिकर्णिका के लिए कंगना ने ली 14 करोड़ रुपए फीस

Comments are closed.