बदहवास हालत में मिला दुधिया

दनकौर पुलिस ने किया था अपहरण का मामला दर्ज

दनकौर। थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत बिजली घर के पास से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए दूधिया आज गुलपुरा स्पोर्ट्स सिटी के पास बदहवास अवस्था में मिला है। फिलहाल वह कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने उसका उपचार कराने के बाद थाने ले जाकर बातचीत करने की कोशिश की है। हालांकि इस मामले में बीती रात दनकौर पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपहरण का मामला दर्ज किया था।

मिली जानकारी के अनुसार महेश पुत्र हरगोविंद व उसका भाई सुरेंद्र उर्फ मंगल शनिवार रोज की तरह दूध देने के लिए गया था। इसी दौरान बिजली घर के पास से उसे अचानक कुछ लोगों ने उठा लिया। यह खबर फैलते ही कस्बे में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने शुरुआत में सोचा कि मामला आपसी विवाद का हो सकता है। लेकिन बीती रात महेश की शिकायत पर मंगल के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया। आज सुबह स्पोर्ट सिटी के पास वह संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। उसके शरीर पर काफी चोट लगी हुई हैं। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ में जानकारी नहीं कर पाई है कि वह चोटिल कैसे हुआ है।

यहां से शेयर करें

43 thoughts on “बदहवास हालत में मिला दुधिया

Comments are closed.