दादरी नगरपालिका की घोर लापरवाही
दादरी। बिसाहड़ा रोड दादरी एनटीपीसी बस स्टैंड से लेकर दुर्गा विशाल मंदिर दादरी तक नगर पालिका ने नाले तो बना दिए लेकिन नालों के ऊपर बने हुए सीमेंटेड ढक्कनओं से पूर्ण रूप से नालों को ढका नहीं है जिसके कारण आय तीसरे दिन गाय, छोटे बछड़े कुत्ते और छोटे बच्चे नाले में गिरकर घायल हो रहे हैं। नगरपालिका दादरी जिन ठेकेदारों को यह ठेके छोड़ती है वह ठेकेदार अपनी पेमेंट लेकर हवा हो जाते हैं और काम को पूर्ण रूप से नगरपालिका नहीं कराती है। 11:00 बजे से यह गाय विशाल मंदिर के सामने जस्ट राधे फार्म हाउस के सामने नाले में गिरी हुई थी जिसकी सूचना 1:30 बजे मुझे मिली तब जाकर अपने संगठन के लोगों के साथ गाय को नाले से बाहर निकाला और तब देखा कि गाय बहुत गंभीर रूप से घायल है जिसके पैर में खून की धार बनी हुई थीं गाय को निकालने के बाद उसका उपचार करवाया जा रहा है खून काफी बह गया है। इसका आरोप सीधा सीधा नगरपालिका दादरी पर जाता है अगर नगर पालिका की यह लापरवाही ना होती तो आज इस तरह से यह गाय मां घायल ना होती और आज ही की यह घटना नहीं है ऐसी घटनाएं हर तीसरे दिन होती रहती हैं नगर पालिका चेयरमैन गीता पंडित से एवं श्वह्र समीर कुमार जी से विनम्र निवेदन है जहां-जहां दादरी में इस तरीके की घटना होने के चांस ज्यादा है उनको जल्द से जल्द पूरा कराया जाए।