चहल्लुम पर नोएडा व छौलस में निकला जुलूस

नोएडा। हजरत इमाम हुसैन के चहल्लुम के मौके पर आज शहर में जुलूस निकाला गया। जुलूस से पूर्व सेक्टर-22 में मजलिस हुई जिसमें हुसैन को याद किया गया। इसके बाद लोग जुलूस की शक्ल में चौड़ा मोड़ पर पहुंचे। जहां जुलूस सभा की शक्ल में बदल गया। सभा में मुफ्ती राशिद समेत तमाम उलेमाओं ने देश समाज और कोम की तरक्की पर विचार रखें और हुसैन के कार्यों और कुर्बानियों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर दिल्ली के पूर्व ज्वाइंट सीपी कमर अहमद, यूपी राजस्व विभाग के पूर्व निदेशक अशजे और रजा जैदी, एनके नकवी, मोहम्मद जावेद, कमर अहमद, बाबर जैदी, अली अब्बास जैदी, गुलशन अब्बास नकवी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय थी।
इसके अलावा छौलस में भी जुलूस और मजलिस का आयोजन किया गया। इसमे मौजूद वक्ताओं ने हजरत इमाम हुसैन के कुर्बानियों को याद किया। इस मौके पर लड्डन भाई, मुनाजिर हुसैन, कुर्बान अली आदि मौजूद थे।

यहां से शेयर करें

47 thoughts on “चहल्लुम पर नोएडा व छौलस में निकला जुलूस

Comments are closed.