By: admin
05-04-2017 13:48:03 PM
काठमंडी के पास वारदात को अंजाम देकर भाग निकले बदमाश, रिपोर्ट दर्ज
दादरी। काठमंडी के पास देर रात कुछ हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को बंधक बना कर उससे नकदी और टैंपो लूट लिया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
मिली जानकारी के अनुसार हातम अली का बेटा अली हसन नया टैंपो लेकर काठमंडी की ओर से जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान सोनू व उसके साथ दो अन्य युवक आए और उन्होंने हथियारों के दम पर उसे बंधक बना लिया। ये तीनों उससे एक मोबाइल फोन 900 रुपए नकद व टैंपो लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।