By: admin
18-03-2017 14:14:41 PM
नेशनल कार रेसिंग चैम्पियन की बीएमडब्ल्यूए पेड़ से टकराई
चेन्नई। नेशनल कार रेसिंग चैम्पियन अश्विन सुंदर और उनकी पत्नी निवेदिता की शनिवार तड़के सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी बीएमडब्ल्यू कार पेड़ से जा टकराई, जिससे उसमें आग लग गई। अश्विन खुद कार चला रहे थे, अचानक कंट्रोल खो देने से यह हादसा हुआ।
पुलिस ऑफिशियल्स के मुताबिक, हादसा तड़के करीब 3:30 बजे चेन्नई के पाट्टिनमपक्कम में हुआ। अश्विन और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ऑफिशियल्स ने बताया कि अश्विन की बीएमडब्ल्यू कार काफी स्पीड में थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। अश्विन सुंदर की पत्नी निवेदिता एक प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टर थीं।
पुलिस के मुताबिक, जांच में कार का दरवाजा जाम पाया गया। इससे लगता है कि कपल हादसे के बाद कार के अंदर ही फंस गया। पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई और पति-पत्नी की मौत हो गई।