By: admin
09-03-2017 13:39:46 PM
नोएडा। अजब विभाग की गजब कहानी। वाणिज्य कर विभाग हमेशा अपने कारनामों के लिए चर्चाओं में रहता है। इस बार फर्जी एग्रीमेंट के जरिए विभाग ने तीन टीन नंबर जारी किए हैं।
सेक्टर-22 गांव चौड़ा निवासी विनोद कुमार ने बताया कि 2008 में उनकी माता शांति देवी का देहांत हो चुका है। उनसे आशीष, प्रदीप और गौरव धीर ने शिवम मार्केट के अंदर दुकान का फर्जी एग्रीमेंट करके टीन नंबर ले लिया। जैसे ही इस बात का पता चला तो विनोद ने तत्काल एसएसपी से शिकायत की।
विनोद का आरोप है कि बिना जांच पड़ताल के वाणिज्य कर विभाग ने कैसे टीन नंबर जारी कर दिया। इसमें अधिकारियों की भी मिलीभगत लग रही है।
2008 में मर चुकी महिला से 2016 में किया एग्रीमेंट, महिला के बेटे ने की शिकायत
सवालों के घेरे में वाणिज्य कर विभाग
जिस तरह से ज्वेलर्स की दुकान के लिए बिना जांच पड़ताल किए वाणिज्य कर विभाग ने टीन नंबर जारी किया है, उससे विभाग सवालों के घेरे में है। क्या बिना सत्यापित किए ही टीन नंबर जारी किया गया है। विभाग के अधिकारियों ने जांच कराने की बात कही है।
शक होने पर जब टिन नंबर के कागजात देखे तो मेरे होश उड़ गए। उसमें मेरी मृतक माता से एग्रीमेंट दिखा कर टिन नंबर लिया गया है।
- विनोद कुमार
पीडि़त