1 min read

हालेप ने नेचर वेली इंटरनेशनल से नाम वापस लिया

लंदन। फेंच ओपन चैंपियन रोमानिया की सिमोना हालेप ने चोट के चलते अगले सप्ताह से शुरू होने वाले नेचर वेली इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। बीबीसी के अनुसार, हाल ही में फ्रेंच ओपन के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली वर्ल्ड नंबर-1 हालेप अभी भी चोट से उबर नहीं पाई है। नेचर वेली टूर्नामेंट 25 से 30 जून तक ईस्टबोर्न (इंग्लैंड) में होगा जोकि विंबलडन से पहले आखिरी ग्रास-कोर्ट टूर्नामेंट है। 26 साल की हालेप ने एक बयान में कहा, इलाज जारी रहने तक डॉक्टरों ने मुझे आराम करने की सलाह दी है। हालेप ने इसी महीने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूनार्मेंट फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया था।

उन्होंने महिला एकल वर्ग के फाइनल में अमेरिका की स्लोन स्टीफंस को मात देकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। वह 1978 में वर्जीनिया रुजिकि के बाद ग्रैंड स्लैम जीतने वाली रोमानिया की दूसरी महिला खिलाड़ी बनी थी।

यहां से शेयर करें