1 min read

हंगामे की भेंट चढ़ा संसद सत्र, राज्यसभा स्थगित

नई दिल्ली। आज भी संसद का सत्र हंगामे का भेंट चढ़ गया। विपक्ष के लोग राफेल पर जेपीसी की मांग और टीडीपी सांसद आंध्र प्रदेश से जुड़ी मांगों को लेकर लगातार हंगामा करते रहे। लगातार हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई जबकि लोकसभा को दोपहर 2 बजे तक स्थगित किया गया है।

लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने से पहले सांसदों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान शून्यकाल में राष्ट्रीय जनता दल के जयप्रकाश नारायण यादव ने बिहार और झारखंड में बैंकों द्वारा 5 और 10 रुपये के सिक्के स्वीकार न करने का मामला उठाया। सांसदों की नारेबाजी और हंगामे की वजह से दोपहर 12 बजे दोबारा शुरू हुई लोकसभा की कार्यवाही को अब दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित किया गया। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर तेलगु देश पार्टी के सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

यहां से शेयर करें