1 min read

साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया अगुआ ये 30 पहलवान ठोकेंगे ताल

नई दिल्ली। ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बजरंग पूनिया 20 से 28 अक्टूबर तक हंगरी के बुडापेस्ट में होने वाली विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में भारत की अगुवाई करेंगे । भारतीय कुश्ती महासंघ ने फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन और महिला कुश्ती वर्ग में 10 . 10 पहलवानों का चयन किया है । बजरंग (65 किलो) फ्रीस्टाइल वर्ग में पदक के दावेदार हैं । वहीं महिला वर्ग में उम्मीदें साक्षी (62 किलों) और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पूजा ढांडा (57 किलो) पर टिकी होंगी । जगमिंदर सिंह फ्रीस्टाइल टीम के मुख्य कोच होंगे जबकि कुलदीप मलिक महिला टीम के कोच रहेंगे । भारतीय टीम में 30 पहलवानों के अलावा 17 अधिकारी भी होंगे जिनमें कोच, फिजियो, रैफरी और मालिशिये शामिल हैं ।
टीम कल सुबह बुडापेस्ट रवाना होगा जहां टूर्नामेंट से पहले अनुकूलन शिविर लगना है । फोगाट बहनों में सिर्फ रितु ही टीम में है । गीता और बबिता ने ट्रायल में भाग नहीं लिया जबकि एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश की कोहनी में चोट है । महिला टीम के मुख्य कोच कुलदीप मलिक ने कहा ,” हम टूर्नामेंट के लिये पूरी तरह से तैयार हैं । लड़कियों ने अपनी तकनीक पर काफी मेहनत की है और एशियाई खेलों के बाद हमें अच्छे प्रदर्शन की पूरी उम्मीद है ।ÓÓ पुरूष फ्रीस्टाइल टीम के कोच जगमिंदर सिंह ने कहा ,” हम कुछ पदक जरूर जीतेंगे लेकिन संख्या नहीं बता सकता । हमारी तैयारी अच्छी है और अनुकूलन शिविर का फायदा मिलेगा ।

यहां से शेयर करें