1 min read

सड़क पार करते ही फ्री हो जाती है बिजली!

नोएडा। नोएडा और दिल्ली में महज एक सड़क का अंतर है । एक सड़क पार करते ही बिजली मुफ्त मिलती है। तो उत्तर प्रदेश के नोएडा में बिजली की दरें लोगों की जेब काट रही है।
लगातार बिजली की बढ़ती दरें यहां के उद्योगपतियों को पलायन के लिए मजबूर कर रही है। भारी भरकम फिक्स चार्ज और ऊपर से प्रदेश में बिजली का सबसे अधिक यूनिट रेट नोएडा में ही है। हाल ही में विद्युत नियामक आयोग ने बिजली यूनिट की दरें बढ़ाने के लिए उद्योगपति, किसान और आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें किसानों ने स्पष्ट कर दिया कि यदि बिजली के रेट बढ़े तो वे आत्महत्या कर लेंगे। वहीं नोएडा से लगे दिल्ली में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली वासियों के लिए 200 यूनिट तक बिल्कुल मुफ्त बिजली देने घोषणा की। इसके अलावा 200 से 400 तक यूनिट का इस्तेमाल करने वालों पर भी नाम मात्र बिजली का बिल लिया जाएगा। दिल्ली में फिक्स्ड चार्ज भी कम कर दिए गए हैं। 5 किलोवाट तक के लिए पहले 175 रुपये लिए जाते थे आमतौर पर हैं इसके अलावा 12 सौ यूनिट से ऊपर इस्तेमाल करने वालों के लिए 8 रुपये पर यूनिट का रेट तय किया गया है।

यहां से शेयर करें