1 min read

संभल कर रहें, आपके खाते पर जालसाजों की है नजर

नोएडा। एक जमाना था जब दो बैंक खातों में पैसा रखना सबसे ज्यादा सुरक्षित समझते थे लेकिन आजकल ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के चलते धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। नोएडा में प्रतिदिन तीन से चार ऑनलाइन फ्रॉॅड की वारदातें हो रही हैं। इस क्रम में थाना फेस-2 में श्रीमती अनीता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के एटीएम से 25,020 निकाल लिए गए, लेकिन एटीएम कार्ड उन्हीं के पास ही रखा था।
वहीं कर्नल अमित दत्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर-110 स्थित आईसीआईसीआई की शाखा में उनका खाता है। एटीएम कार्ड उनके पास ही रखा था लेकिन उनके खाते से 40000 निकाल लिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
उधर थाना सेक्टर-24 में बृजराज उपाध्याय ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते से दो लाख ऑनलाइन दूसरे खाते में भेजे गए हैं। इस बात की उनको उस वक्त खबर लगी जब उनके मोबाइल पर मैसेज आए। इधर-उधर भटकने के बाद बीते दिन उनकी रिपोर्ट दर्ज की गई। ठीक इसी तरह आजकल पेटीएम के केवाईसी के नाम पर भी ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है। पुलिस सभी मामलों में जांच पड़ताल कर रही है।

यहां से शेयर करें