1 min read

विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए मनमोहक कार्यक्रम

हापुड़। एसएसवी पीजी कालेज में बाबू लक्ष्मी नारायण जी के स्मृति दिवस के अवसर पर कालेज का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त डीआइजी ओपी सागर द्वारा की गई। मुख्य अतिथि चौ. चरण ङ्क्षसह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके तनेजा ने कहा कि कालेज के छात्र विभिन्न क्षेत्रों में तरक्की करते हुए नाम रोशन कर रहे हैं। मुख्य वक्ता पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा संजय जोशी ने विचार व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं को अनुशासन के साथ शिक्षा ग्रहण करने को कहा। विशिष्ट अतिथि डा. राजीव कुमार गुप्ता क्षेत्रीय उच्चशिक्षा अधिकारी मेरठ, एएसपी राममोहन ङ्क्षसह, विधायक विजयपाल ङ्क्षसह आढ़ती, प्रफुल्ल सारस्वत चेयरमैन नगरपालिका, संजय कृपाल, विकास कुमार अग्रवाल, विनय बंसल, आबिद अली रहे।

सेवानिवृत्त कर्मचारी दिनेश कुमार अग्रवाल व राजकुमार अग्रवाल को सम्मानित किया गया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल, मंत्री अजय कुमार अग्रवाल, प्रबंधक आनंद प्रकाश आर्य, उप प्रबंधक पुरुषोत्तम दास कंसल,, अजय मंगल गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने भी छात्र छात्राओं को संबोधित किया।

पूर्व विधायक गजराज ङ्क्षसह द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित किया गया। सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने प्रोत्साहन के रूप में नगद पुरस्कार दिया। कालेज की प्राचार्या डा. शशि वशिष्ठ व इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने छात्रों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। संचालन डा. वंदना वशिष्ठ ने किया। प्राध्यापिका शीतल वर्मा, दीपक गौड़, गोपाल ने योगदान दिया। विशाल कुमार मित्तल, नरेंद्र कुमार गर्ग, जयभगवान गौतम, हरिओम ङ्क्षसघल, सुशांत बंसल, आरडी शर्मा, डा. आरके गुप्ता, दिनेश कुमार शर्मा, अरङ्क्षवद कुमार आदि उपस्थित रहे।

यहां से शेयर करें