1 min read

लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियां दिल्ली पहुंचे योगी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियां भाजपा की ओर से शुरू कर दी गई हैं। शीर्ष से लेकर बूथ लेवल तक सभी स्तरों पर गहन मंथन चल रहा है। महंगाई, पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जीएसटी, विमुद्रिकरण आदि को लेकर जनता में क्या राय है इस पर भी विस्तृत चर्चा की जा रही है।  केंद्र में सरकार बनाने का रास्ता उत्तर प्रदेश से निकलकर जाता है। इसी लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली पहुंच चुके हैं। वे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद चुनाव को लेकर रणनीति बनाएंगे।  सूत्रों के अनुसार प्रदेश में अलग-अलग समस्याओं के समाधान के निस्तारण किस तरह से किए जाएं ताकि जनता भाजपा के पक्ष में रहे इस पर मंथन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल चुनावी बैठकों में शामिल नहीं हो रहे हैं लेकिन उनको बैठकों की विस्तृत जानकारी भेजी जाती है।  यहां वे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे. इस दौरान संघ के अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहेंगे। करीब डेढ़ घंटे की यह बैठक दिल्ली के उदासीन आश्रम में होनी है। माना जा रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव, संगठन और सरकार में समन्वय को लेकर इस बैठक में चर्चा होगी। सुबह 9:30 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ की भैया जी जोशी के साथ करीब डेढ़ घंटे लंबी बैठक होगी। इसके बाद करीब 11 बजे योगी आदित्यनाथ वापस हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।  बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल सहित अन्य प्रान्त, क्षेत्र संगठन मंत्री इस बैठक में मिशन 2019 के मद्देनजर संगठन और सरकार के कार्यों को लेकर चर्चा करेंगे। माना जा रहा है कि संघ की तरफ से मिशन 2019 फ़तेह के लिए एक विशेष रणनीति के तहत कार्य करने के निर्देश दिए जाएंगे।

दोपहर बाद दिल्ली से वापस लौटकर सीएम योगी आदित्यनाथ भी शाम 5 बजे तक चलने वाली इस बैठक में शामिल हो सकते हैं.

यहां से शेयर करें