1 min read

मानसून सत्र के लिए रणनीति बनाने में जुटी कांग्रेस

नई दिल्ली। मॉनसून सत्र के दौरान संसद में कांग्रेस की क्या रणनीति होगी इसे तय करने के लिए दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर महत्वपूर्ण बैठक चल रही है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार इस मीटिंग में मल्लिकार्जुन खडग़े, पी चिदंबरम, आनंद शर्मा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।
इस बैठक में मॉनसून सत्र, राज्यसभा के उपसभापति पद के चुनाव समेत दूसरे अहम मुद्दों पर चर्चा हो रही है। सोमवार को ही विपक्षी पार्टियों की दिल्ली में एक बैठक बुलाई गई है. राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में प्रमुख विपक्षी दलों के नेता शामिल हो सकते हैं। इस बैठक का एजेंडा राज्यसभा के उपसभापति पद का चुनाव और मॉनसून सत्र की रणनीति पर विचार-विमर्श करना होगा। इस बैठक में विपक्षी दल मॉनसून सत्र के लिए अपनी रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्यसभा के नए उपाध्यक्ष के चयन को लेकर विपक्षी पार्टियों के बीच साझा उम्मीदवार को लेकर एकता देखी जा सकती है। कांग्रेस नेता अभी तक यह कहते आए हैं कि पार्टी राज्यसभा के उपाध्यक्ष के उम्मीदवार के नाम पर ‘विचार खुलाÓ रखती है साथ ही किसी गैर-कांग्रेसी नेता के नाम को भी अपनी मंजूरी दे सकती है।

यहां से शेयर करें