1 min read

भारतीय मुक्केबाज कीमा का धमाका

कजाकिस्तान में खेले जा रहे प्रेजिडेंट कप में भारतीय मुक्केबाज लालबियाकीमा नुतलाइ ने उज्बेकिस्तान के ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज को हराकर दिया है और आपनी  सेमीफाइनल में जगहा बना ली है इसके साथ ही भारत का एक पदक भी पक्का हो गया है. इस प्रदर्शन के बाद कीमा से गोल्ड मेडल की उम्मीद की जा रही है. मिजोरम के लालबियाकीमा ने एकतरफा मुकाबले में उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज हसनबोज डुसमाटोव को 4-1 से शिकस्त दी. हसन रियो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट हैं. पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और एशियन चैंपियन भी हैं. भारतीय मुक्केबाज कीमा का यह पहला विदेश दौरा है. जहां उन्होंने देश का नाम रोशन किया. देश के पहले प्रोफेशनल मुक्केबाज धर्मेंद्र सिंह यादव की देखरेख में भारतीय मुक्केबाज विदेश में अपना जलवा दिखा रहे हैं. सभी मुक्केबाजों ने धर्मेंद्र की देखरेख में ट्रेनिंग की है. गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों में भी कोच धर्मेंद्र सिंह यादव की देखरेख में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. एशियन गेम्स और 2020 ओलंपिक में भी धर्मेंद्र के मुक्केबाजों से ऐसे ही  प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी

 

यहां से शेयर करें