1 min read

बारात घर बुकिंग को लेकर आरडब्ल्यूए में रोष

नोएडा। सेक्टर 39 बारात घर में देर रात तक डीजे बजाने को लेकर उपजा विवाद अब शांत होता नजर नहीं आ रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्र ने कहा कि यदि यही हाल रहा तो आरडब्ल्यूए से बारात घर बुकिंग के अधिकार छीन लिए जाएंगे। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण से रजामंदी ली जाएगी। वहीं, शहर में बनी करीब 70 आरडब्लूए पदाधिकारियों में अधिकारियों के इस तरह के बयान से रोष व्याप्त है। आरडब्लूए भी अब बरात घरों को प्राधिकरण को ही सौंप देगी। फिलहाल इसके लिए सभी पदाधिकारी लामबंद हो रहे हैं। मालूम हो कि सेक्टर 39 में एक कार्यक्रम के दौरान देर रात तक डीजे बज रहा था। जिससे आसपास रहने वाले लोगों को समस्या हुई और सिटी मजिस्ट्रेट ने तत्काल कार्रवाई की।

आरडब्ल्यूए बिना किसी वेतन के प्राधिकरण की प्रॉपर्टी का ध्यान रख रही है। लेकिन अधिकारियों का व्यवहार अशोभनीय है। प्राधिकरण चाहे तो खुद ही बारात घर लेकर चला सकता है। मगर, इसमें प्राधिकरण को अलग से आदमी रख कर व्यय करना पड़ेगा। फिलहाल प्राधिकरण अपनी व्यवस्था संभाल नहीं पा रहा है।
-एनपी सिंह, अध्यक्ष, फोनरवा

यहां से शेयर करें

45 thoughts on “बारात घर बुकिंग को लेकर आरडब्ल्यूए में रोष

Comments are closed.