1 min read

बनारस में सीएम योगी तो फूलपुर में केशव दिखेंगे बाइक पर सवार

प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि 17 नवम्बर को कमल संदेश बाईक रैली में प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय चंदौली, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल कन्नौज और डॉ दिनेश शर्मा लखनऊ में बाईक पर सवार होकर कमल संदेश बाईक रैली का नेतृत्व करेंगे।

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी की कमल संदेश वाईक रैली में हर बूथ से कम से कम 5 बाइकों पर सवार होकर कार्यकर्ता निकलेंगे। बीजेपी ने इसके लिए पूरी ताकत झोंक दी है. 17 नवम्बर को 80 लोकसभाओं के हर बूथ से 5 मोटर साइकिलें कमल संदेश लेकर गांव, गली, सड़क, चौराहों से होकर लोकसभा केन्द्र पर पहुंचेंगी।

इन बाइक रैलियों का नेतृत्व अलग-अलग जगहों पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ दिनेश शर्मा करेंगे. ये लोग मोटर साइकिलों पर सवार होकर बाइक रैली का नेतृत्व करेंगे. यही नहीं बीजेपी के यूपी से सभी सांसद, मंत्री और विधायक अपने क्षेत्रों में बाइक रैली का हिस्सा बनेंगे. कई जगह प्रदेश पदाधिकारी, एमएलसी व राज्यसभा सदस्य भी रैली की अगुवाई करेंगे.

 

बाईक रैली में क्षेत्र व जिला पदाधिकारी, जिला प्रभारी तथा कार्यकर्ता की सहभागिता बाईक रैली को ऐतिहासिक बनाएंगी। प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि 17 नवम्बर को कमल संदेश बाईक रैली में प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय चंदौली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल कन्नौज, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य फूलपुर और डॉ दिनेश शर्मा लखनऊ में बाईक पर सवार होकर कमल संदेश बाईक रैली का नेतृत्व करेंगे।

इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला बाराबंकी, प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर हरदोई, पदमसेन चौधरी खीरी, सुधीर हलवासिया रायबरेली, डॉ राकेश त्रिवेदी सुल्तानपुर, लक्ष्मण आचार्य जौनपुर, शिवनाथ यादव मिर्जापुर, नवाब सिंह नागर नगीना, कांता कर्दम सहारनपुर, रंजना उपाध्याय इटावा में रैली की अगुवाई करेंगीं। इनके अलावा उपेन्द्र शुक्ला बस्ती, दयाशंकर सिंह महराजगंज, जसवंत सैनी बुलन्दशहर, पुरूषोत्तम खडेलवाल एटा, बीएल वर्मा आंवला, प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक मुरादाबाद, गोविन्द नारायण शुक्ला मैनपुरी और पंकज सिंह गोरखपुर में रैली का नेतृत्व करेंगे. वहीं प्रदेश मंत्री संतोष सिंह श्रावस्ती, अनूप गुप्ता गोण्डा, अमरपाल मौर्य धौरहरा लखीमपुर खीरी, श्रीमती अंजुला माहौर हाथरस, शंकर गिरि प्रतापग?, कौशलेन्द्र सिंह पटेल गाजीपुर, संजय राय भदोही, प्रकाश पाल फर्रूखाबाद, त्रयम्बक त्रिपाठी आजमग?, कामेश्वर सिंह घोसी, वाईपी सिंह बागपत, कुंवर सिंह तंवर अमरोहा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रमापति राम त्रिपाठी सीतापुर में रैली की अगुवाई करेंगे।

यहां से शेयर करें