1 min read

फेसबुक पर दोस्ती फिर अश्लीलता के बाद डिमांड

एक लाख रुपए और आईफोन मांगा

नोएडा। सोशल मीडिया पर एक दूसरे को जानने और विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म माना जाता है मगर आजकल फेसबुक के जरिए एक के बाद एक अश्लीलता और ठगी के मामले सामने आ रहे हैं।
ओमीक्रोन-1 में रहने वाले सुधीर आहूजा की 19 वर्षीय बेटी को फेसबुक पर दोस्त बनाकर उसे अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर एक लाख रुपए और आईफोन मांगने का मामला सामने आया है। उनकी दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई और युवक से वह मिलने भी गई। इसके बाद कई बार और मिले लेकिन युवती को पता नहीं था कि उसके साथ आगे क्या होने वाला है।
जानकारी के अनुसार ओमीक्रोन-1 में रहने वाले सुधीर आहूजा की 19 वर्षीय बेटी से विनीत विश्वकर्मा नामक युवक ने फेसबुक पर चैटिंग के जरिए दोस्ती की।
इसके बाद उसे मिलने के लिए जीआईपी मॉल में बुलाया। यहां पर विनीत ने उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी। ज्योति इसका विरोध कर यहां से चली गई। उसके बाद विनीत ने युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसे कहा कि एक लाख रुपए और आईफाई फोन दे दो, नहीं तो मैं तुम्हारी अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा।

यहां से शेयर करें