1 min read

फिल्म निर्माण का दिया तकनीकी ज्ञान

शारदा विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क-3 स्थित शारदा विश्वविद्यालय में मंगलवार को पत्रकारिता के छात्रों को विज्ञान व पर्यावरण संबंधित फिल्मों की समालोचना के बारे में प्रशिक्षण देने के से तीन दिवसीय साइंस फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स आयोजित किया गया। पत्रकारिता और जनसंचार विभाग ने विज्ञान व तकनीकी विभाग केंद्र सरकार के सहयोग से यह कार्यक्रम कराया है। तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विज्ञान आधारित फिल्मों के निर्माण संबंधी तकनीकी ज्ञान को समझाया जाएगा। कार्यक्रम के पहले दिन विज्ञान प्रसार के वैज्ञानिक और प्रमुख निमिश कपूर, पंकज सक्सेना और वरिष्ठ फिल्ममेकर जलालुद्दीन ने साइंस फिल्मों के निर्माण से जुड़ी बारिकियों के बारे में बताया। इस दौरान जनसंचार विभाग के प्रमुख डॉ. अमित चावला, विभाग के शिक्षक प्रो. इकबाल अहमद, अरुणेश द्विवेदी, रवि उपाध्याय, रोहन सिंह, अशरफ अली, प्रियंका, दिव्या, मुक्ता, सोनाली उपस्थित रहे।

यहां से शेयर करें

45 thoughts on “फिल्म निर्माण का दिया तकनीकी ज्ञान

Comments are closed.