1 min read

पीएम मोदी ने पलामू बांध परियोजना की रखी आधारशिला

कांग्रेस के लिए किसान वोट बैंक, हमारे लिए अन्नदाता

नई दिल्ली। झारखंड में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। मोदी ने कहा कि कांग्रेस चुनाव जीतने के खेल में किसानों को कर्जदार, युवाओं को याचक और माताओं-बहनों को असुरक्षित बनाकर रखती है। इसके साथ ही उन्होंने कोयल नदी पर स्थित इस बांध परियोजना का जिक्र कर कहा कि जो लोग किसानों को कर्जमाफी के नाम पर किसानों को बहला रहे हैं उन्होंने किसानों का भला करनेवाली इस परियोजना का नाम तक नहीं सुना होगा।

उन्हें यह तक नहीं पता होगा कि ये कोयल पंछी का नाम है, बांध का नाम है या फिर नदी का नाम। बता दें कि यहां पीएम मोदी पलामू मंडल बांध परियोजना की आधारशिला रखने पहुंचे थे। यह बांध से उत्तर कोयल नदी पर स्थित यह बांध झारखंड में 20,000 हेक्टेयर और बिहार में 90,000 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति करेगा। बांध योजना के फायदे बताते हुए पीएम ने कहा कि इससे 3 लाख लोगों को पीने का साफ पानी उपलब्ध होगा।

यहां से शेयर करें