1 min read

धूल-मिट्टी में रहने को मजबूर सेक्टर-49 वासी

नोएडा। सेक्टर-49 स्थित 5 प्रतिशत आबादी वाले क्षेत्र में स्थानीय निवासी प्राधिकरण की सुविधाओं का इंतजार कर रहे हैं। यहां की आरडब्ल्यूए ने कई बार अधिकारियों से बदहाल व्यवस्था को बेहतर करने की मांग उठाई है लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती।
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि सेक्टर-49 के 5 प्रतिशत विकसित भूखंडों को प्राधिकरण ने ग्रामीणों को दिए थे। यहां पर अन्य सेक्टरों की अपेक्षा सोतेला व्यवहार किया जा रहा है। कई बार प्राधिकरण से सड़क नाली और पाक बनाने की गुहार लगाई गई। मगर इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि एनजीटी ने पर्यावरण को दुरुस्त करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने पर जोर दिया है। मगर यहां हरियाली के नाम पर कुछ नहीं है। पार्क बदहाल स्थिति में पड़ा है। जहां हरियाली का नामोनिशान नहीं है यदि प्राधिकरण इस मामले में कार्यवाही नहीं करता है तो आरडब्ल्यूए पदाधिकारी प्राधिकरण कार्यालय पर ही धरना देने को मजबूर हो जाएंगे।

यहां से शेयर करें