1 min read

डा. कफील के भाई पर हमला, योगी पर उठाए सवाल

गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत के बाद चर्चा में आए डॉक्टर कफील अहमद के भाई कासिफ जलील को बीते दिन देर शाम गोली मारी गई। घटना कोतवाली थाना के जेपी अस्पताल के पास की है। इस मामले में डॉक्टर कफील ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सीएम की सुरक्षा की मौजूदगी में घटना को अंजाम देना संदेह पैदा करता है। जहां 500 मीटर में सीएम योगी बैठे हुए है। वहां से कुछ दूरी पर स्कूटी सवार बदमाश तीन गोलियां मारकर आसानी से फरार हो गए। ये सवाल खड़ा करता है सीएम की सुरक्षा को लेकर। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। बकौल कफील बताते है कि मै शुरु से ही ऑक्सीजन कांड के मुख्य आरोपियों के खिलाफ आवाज उठाता रहा हूं। इस मामले में डॉक्टर कफील की मां ने जिला प्रशासन से पुलिस सुरक्षा की मांग की है। कफील के भाई पर हमले को लेकर यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल के साथ साथ राजनीति भी शुरू हो गई है। कासिफ प्रापर्टी डीलर का काम करते हैं। हमला करने वालों का कोई सुराग नहीं मिला है। कासिफ के भाई आदिल का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। घायल कासिफ के भाई आदिल ने बताया कि घर लौटते वक्त स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उनके भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान उन्हें तीन गोलियां लगीं।

यहां से शेयर करें