1 min read

टेस्ट में भारत मजबूत 346 रन की बढ़त

नई दिल्ली। टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 151 रनों पर समेटने के बाद भारत ने दूसरी पारी में स्टंप्स तक 27 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत (6) और मयंक अग्रवाल (28) नाबाद लौटे। देखा जाए तो दूसरी पारी में 5 विकेट गिरने के बाद भी भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है, क्योंकि उसके पास 346 रनों की बड़ी बढ़त है।

मेजबान को फॉलोऑन खेलने का मौका नहीं देने वाली भारतीय टीम की दूसरी पारी में शुरुआत काफी खराब रही। एक वक्त उसके 4 टॉप ऑर्डर बल्लेबाज सिर्फ 28 रनों के टीम स्कोर पर पविलियन लौट चुके थे। मयंक अग्रवाल ने हालांकि दिन अंत तक एक छोर संभाले रखा। दूसरी पारी में बड़े स्कोर का सपना सजोए भारतीय टीम को पैट कमिंस ने एक के बाद एक 4 झटके देकर हालत खराब कर दी। भारत को पहला झटका हनुमा विहारी के रूप में लगा।

यहां से शेयर करें