1 min read

टर्मिनल में मिलेंगी ये सुविधाएं-

मेट्रो से लिंक होगा टर्मिनल, तीन एकड़ में 50 प्लैटफॉर्म बने हैं, एयरपोर्ट की तर्ज पर लगे हैं लगेज स्कैनर, 25 हजार यात्रियों की क्षमता, 50 बसें साथ खड़ी हो सकेंगी, बस अड्डे पर ड्राइवर और कंडक्टरों के लिए 100 बेड की डॉरमेट्री, यात्रियों की सुविधा के लिए एसी वेटिंग हॉल, महिलाओं के लिए 50 पिंक बसें चलेंगी, पांच लिफ्ट लगी हैं, पांच टिकट काउंटर, दो काउंटर एमएसटी धारकों के लिए, 50 बसों की अंडरग्राउंड पार्किंग की सुविधा, 40 यात्रियों की क्षमता वाले दो अत्याधुनिक शौचालय, दो वॉटर प्यूरीफायर मशीनें, बैंकों के एटीएम और अन्य सेवाएं, वातानुकूलित कैंटीन में भी मिलेगी बसों की जानकारी, वातानुकूलित फूड कोट आदि।

यहां से शेयर करें