1 min read

जन औषधि केंद्र में दवाईयों का टोटा, भटक रहे मरीज

नोएडा। नाम बड़े और दर्शन छोटे यह कहावत सेक्टर-31 स्थित औषधि केंद्र पर सटीक बैठती है। औषधि केंद्र जिले में खोले गए हैं लेकिन ज्यादातर स्थानों पर दवाई नहीं मिल रही। जेनेरिक दवा के लिए लोग काफी परेशान है। मगर उन्हें दवा लेने के लिए निजी दुकानों का ही सहारा लेना पड़ रहा है। जय हिंद जनाब संवाददाता ने जब इसकी पड़ताल की तो पता चला कि जन औषधि केंद्र में महज 30प्रतिशत दवाइयां ही उपलब्ध हो पा रही हैं।

इसके अलावा अन्य दवाइयों के लिए लोगों को बाहर का रूख करना पड़ता है। यानि केंद्र सरकार की योजना को जिले में धक्का लग रहा है। उत्तर प्रदेश में सबसे हाईटेक जिला गौतम बुद्ध नगर माना जाता है। यहां जिला अस्पताल में जेनरिक दवाइयां उपलब्ध नहीं है। गर्भ विशेषज्ञ डॉ पृथ्वीराज चौहान का कहना है कि दवा के लिए उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को कहा है।

इसके अलावा जितनी भी दवाइयां उपलब्ध हैं। उन्हें मरीजों को दिया जा रहा है। दूसरी ओर यहां इलाज कराने के लिए आने वाले गरीबों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। देखना यह है कि कब तक जन औषधि केंद्र में दवाइयां नियमित रूप से मिलेंगी।

यहां से शेयर करें