1 min read

जनता को चूना लगाने वालों की कुर्क होगी प्रॉपर्टी: डीएम

नोएडा। आम जनता के साथ धोखाधड़ी करने वाले एवं भय व्याप्त कर वसूली करने वाले गुरुओं के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। जिलाधकारी बीएन सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल ने बताया कि जिले में ऐसे 150 गिरोह चिन्हित किए गए हैं, जिन्होंने अलग-अलग तरीके से आम जनता के साथ धोखाधड़ी की है और उनसे रुपए वसूले हैं।

ऐसे गैंग सरगनाओं की संपत्तियों का पता लगाकर उन्हें कुर्क किए जाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि प्रशासन की ओर से प्राधिकरण, आयकर विभाग, एआरटीओ विभाग, वाणिज्य कर विभाग आदि को पत्र भेजकर ऐसे लोगों की जानकारी मांगी गई है। एसएसपी ने बताया कि सुंदर भाटी गैंग, दुजाना गैंग के सदस्यों की संपत्ति कुर्क की जा रही है।

इसके अलावा ऑनलाइन ठगी के मामले में अनुभव मित्तल एवं उसके अन्य साथियों, बिल्डर एबीजे हाइट्स समेत कई अन्य तथा श्याम बोरा जिले में सक्रिय शराब माफिया, खनन माफिया, संजय मोम, नाथन समेत कई अन्य को इसके लिए लायाया गया है। डीएम-एसएसपी ने कहा कि किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे कितने भी ताकतवर क्यों ना हो।

यहां से शेयर करें