1 min read

चीन ने किया हाईपरसोनिक एयरक्राफ्ट का टेस्ट

एंटी मिसाइल सिस्टम भेदने और एटमी हथियार ले जाने में सक्षम
चीन ने इस विमान का नाम अभी तय नहीं है। इसे जिंगकॉन्ग-टू या स्टारी स्काई-टू या वेवराइडर कहा जा रहा है

बीजिंग। चीन ने सोमवार को अपने पहले हाईपरसोनिक एयरक्राफ्ट का सफल परीक्षण किया। उसका दावा है कि यह विमान परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। साथ ही वर्तमान पीढ़ी के सभी एंटी मिसाइल सिस्टम को ध्वस्त कर सकता है। इसकी मिसाइल दागने की रेंज 5500 किलोमीटर है। यानी इस विमान से दागी जाने वाली मिसाइलों की जद में मुंबई-चेन्नई, रूस की राजधानी मॉस्को और यूरोप के कई देशों समेत आधी दुनिया आ सकती है। अमेरिका और रूस भी इस तरह के विमान का परीक्षण कर चुके हैं। हालांकि, उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिली है।

यहां से शेयर करें