1 min read

गाड़ी की शाफ्ट में छिपाया था 1.74 करोड़ का सोना, एयरपोर्ट पर पकड़ा

नई दिल्ली। गाडय़िों की शाफ्ट के बीच में सोने को छिपाकर ला रहे एक गोल्ड स्मगलर को दिल्ली एयरपोर्ट के टी-2 से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास 1 करोड़ 74 लाख रुपये का गोल्ड बरामद किया गया है। आरोपी को एक सूचना के आधार पर पकड़ा गया।

कस्टम अधिकारियों ने बताया कि यह सोना दुबई से मुंबई लाया गया था। मुंबई एयरपोर्ट पर इन्होंने कस्टम अधिकारियों को धोखा दे दिया था। वहां से सोने को गो एयर की फ्लाइट से दिल्ली लाया गया। यहां टी-2 से जब यह कैरियर बाहर निकल रहा था, तब इसे पकड़ लिया गया। शुरुआत में इसने अपने पास सोना होने की बात से साफ इनकार कर दिया, लेकिन जब इसके चेक-इन लगेज की जांच की गई, तो उसमें एक पुरानी जंग लगी गाडय़िों की शाफ्ट निकली। (शाफ्ट गाडय़िों का एक ऐसा पार्ट होता है जो इंजन में लगा होता है और इंजन में लगे वाल्वों को खोलने व बंद करने का काम करता है।)

एक बार को इस शाफ्ट को देखकर कस्टम अधिकारी भी यह सोचने लगे कि कहीं हमें मिली सूचना गलत तो नहीं। उससे एक बार फिर से पूछताछ की गई लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। बाद में उस शाफ्ट को कटवाने का निर्णय लिया गया।

यहां से शेयर करें