1 min read

किसानों का आंदोलन जारी, सब्जी-दूध के दाम बढ़े

नई दिल्ली। अपनी मांगों को मनवाने के लिए किसान पूरे देश में हड़ताल कर रहे हैं। किसानों द्वारा बुलाई गई दस दिवसीय हड़ताल का सोमवार को चौथा दिन है। आज भी देशभर में किसानों के इस आंदोलन के कारण सब्जियों, दूध आदि के दामों में बढ़ोतरी दिखाई पड़ सकती है। पिछले तीन दिनों से अभी तक किसानों ने शांतिपूर्वक आंदोलन किया है।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय किसान महासंघ ने 130 संगठनों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन और हड़ताल का ऐलान किया है। किसानों का यह 10 दिवसीय आंदोलन सब्जियों के न्यूनतम मूल्य, समर्थन मूल्य और न्यूनतम आय समेत कई मुद्दों को लेकर किया गया है। रविवार को किसानों ने पंजाब और हरियाणा में विरोध जताते हुए सड़कों पर सब्जियां फेंकी। जिसके कारण शहरों में सब्जियों के दाम आसमान को
छू रहे हैं।

यहां से शेयर करें