1 min read

कांग्रेस सरकार ने रमन सिंह की मोबाइल बांटने की योजना पर लगाई रोक

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सत्ता पर काबिज होते ही भूपेश बघेल ही एक्शन में है. सूबे में डीजीपी बदलने के बाद अब रमन सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री बघेल ने रमन सरकार के द्वारा शुरू की गई मोबाइल वितरण योजना पर फिलहाल रोक लगा दी है. इसके अलावा स्काई योजना की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।

रमन सरकार के दौरान राज्य में संचार क्रांति योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत 55 लाख परिवारों की महिलाओं और छात्रों को मुफ्त मोबाइल फोन वितरित करने का लक्ष्य रखा था. राज्य में हुए चुनाव से पहले तक करीब 30 लाख परिवारों को मोबाइल फोन का वितरित किया गया था. जबकि करीब 25 लाख मोबाइल बांटे नहीं जा सके हैं।

यहां से शेयर करें