1 min read

एमपी जीतने के लिए हम जैसे खिलाडिय़ों को करें शामिल

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश में चुनावों के दौरान कांग्रेस को फीफा वल्र्ड कप में फ्रांस की जीत से सीख ले सकती है। अखिलेश ने कहा, जिस तरह से फ्रांस ने कई देशों से अपने खिलाड़ी चुने थे, कांग्रेस और अन्य लोगों को इससे सीखना चाहिए और सपा जैसे खिलाडिय़ों को शामिल करना चाहिए जो फ्रंटफुट पर खेल सकती है।
अखिलेश यादव ने कहा, अगर कांग्रेस मध्य प्रदेश में कप जितना चाहती है तो उसे सपा जैसे आक्रामक खिलाडिय़ों की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कमलनाथ और अरुण यादव से उनके अच्छे रिश्ते हैं। हालांकि, संभावित गठबंधन की अटकलें शुक्रवार को कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच फोन पर बातचीत के बाद ही लगाई जाने लगीं। इसके बाद अखिलेश मध्य प्रदेश आए। अखिलेश यादव ने हालांकि कमलनाथ से किसी भी तरह की बातचीत को खारिज किया। अखिलेश इससे पहले यह ऐलान कर चुके हैं कि अगर गठबंधन नहीं बना तो सपा सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

यहां से शेयर करें