1 min read

एफबीआई-कनाडा पुलिस ने मांगा एसएसपी से सहयोग

नोएडा। अलग-अलग सेक्टरों में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर शिकंजा कसने के लिए अमेरिका की एफबीआई और कनाडा पुलिस ने गौतमबुद्ध नगर एसएसपी से सहयोग मांगा है। फर्जी कॉल सेंटर कर्मी एवं उनके मालिक भारतीयों के साथ-साथ विदेशी नागरिकों को ठगने में पीछे नहीं है। कई लोगों को टेक्स बचाने का झांसा देकर करोड़ो रुपए ठगे जाते है। असिस्टेंट लीगल सुहेल और कनाडा के रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) के काउंसलर सैम इस्माइल के साथ नोएडा सेक्टर-14ए में बैठक की। जिसमें एसएसपी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि पुलिस हर तरीके से फर्जीवाड़ा खत्म कराने के लिए कार्रवाई करेगी। इनटेलिजेंस के जरिए मिलने वाली जानकारियों पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस तत्परता से कार्रवाई करेगी।

यहां से शेयर करें