1 min read

एपीजे स्कूल में फीस वृद्धि को लेकर हंगामा

नोएडा। स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए योगी सरकार के प्रयास विफल नजर आ रहे हैं। सेक्टर-16 स्थित एपीजे स्कूल में अप्रत्याशित फीस वृद्धि के खिलाफ आज अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं इस विरोध में अभिभावकों ने आज अपने बच्चों को स्कूल भी नहीं भेजा। स्कूल में सन्नाटा पसरा रहा।  यहां प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों का कहना है कि अचानक से इस कदर फीस वृद्धि की गई है कि उनकी कमर तोड़ कर रख दी है। महंगाई के दौर में बच्चों को पढ़ाना बेहद मुश्किल साबित हो रहा है। जिस तरह से स्कूल प्रबंधन मनमाने तरीके से फीस बढ़ा रहे हंै उससे लोगों में गुस्सा है। अभिभावकों ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने पिछले 4 सालों में फीस में 20 से 27 फीसद तक वृद्धि कर दी है। निजी स्कूलों ने फीस दोगुना कर दी है जबकि प्रावधान यह है कि 10 फीसद से ज्यादा फीस में वृद्धि नहीं की जा सकती।
-विस्तृत पेज-8 पर

डीएम का निर्देश

ड्डजिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के द्वारा जनपद में संचालित सीबीएसई, आईसीएसई, तथा अन्य प्राइवेट स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं संचालकों को बच्चों की सुरक्षा को लेकर सभी मानक पूर्ण करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए हैं। जिन्हें डीएम वार रूम के माध्यम से आम नागरिकों तक भेजा जा गया है।

यहां से शेयर करें