1 min read

अलग-अलग स्थानो पर हो रही रामलीला में जुट रही भीड़शहर में निकली राम बारात

नोएडा। सेक्टर-62 स्थित श्रीराम मित्र मण्डल द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के पाँचवे दिन कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्व हिन्दू परिषद विनोद बंसल द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ लीला मंचन का शुभारंभ हुआ। अध्यक्ष धर्मपाल गोयल एवं महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा द्वारा मुख्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन कुमार पंकज द्वारा किया गया राजा दशरथ गुरू वशिष्ठ जी से कहते हैं कि मेरी एक अभिलाषा हैं कि राम को युवराज पद दे दिया जाये यह सुनकर मुनि वशिष्ठ अति प्रसन्न हुए।
राजा ने अपने मंत्री और सेवकों को बुलाकर पूछा अगर आप लोगों को अच्छा लगे तो राम का राजतिलक कर दिया जाये। ”रामराज अभिषेकु सुनि हियॅ हरषे नर नारि। लगे सुमंगल सजन सब विधि अनुकूल विचारि। राम के राजतिलक की बात सुनकर सभी अयोध्या वासी खुशी से झूम उठते हैं और गाते हैं ” झूम झूम आनन्द मनाओ गाओ मंगल गान कि राजा राम बनेंगे। उधर सेक्टर-46 में चल रही श्रीराम लखन धार्मिक लीला कमेटी की ओर से राम बारात निकाली गई। राम बारात का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। धार्मिक लीला कमेटी के मीडिया प्रभारी राघेंद्र दूबे ने बताया कि राम बारात सेक्टर-45 और 46 में घूमती हुई मैदान में पहुंची।
इसके उपरांतचार मंडपों में श्री राम जानकी सहित चारों भाइयों का विधि विधान से विवाह संपन्न होता है ।
विवाह के पश्चात राजा जनक से अयोध्या नगरी वापस जाने की आज्ञा माँगने पर राजा जनक जी भाव विव्हल हो जाते हैं । पुत्री की विदाई के वक्त एक पिता की हृदय व्यथा कैसी होती है जिसे देख कर रामलीला मंचन स्थल पर मौजूद हर दर्शक की आखों मे अश्रु छलकने लगे। विदाई के उपरांत अयोध्या पहुंचने के बाद दशरथ जी द्वारा राम के राज तिलक की घोषणा होती। अयोध्या में खुशी की लहर दौड़ जाती है। सेक्टर-12 में बजंरग रामलीला मंचन में रविवार को जनकपुर से मुनि विश्वामित्र के आश्रम मे सीता जी के स्वम्वर की सूचना लेकर दूत का आना, मुनि विश्वामित्र का राम -लक्ष्मण को जनकपुर लेकर जाना, अहिल्या उद्धार, जनकपुर पहुंचने पर राजा जनक के द्वारा विश्वामित्र का स्वागत करना, जनकनन्दनी द्वारा माता गोरी की पूजा करने, राम – लक्ष्मण को पूजा के लिए फूल लेने जनक के बाग मे जाना और बाग मे सीता जी से भेंट होने तथा जनकपुर नगर दर्शन की लीला दिखाई जाएगी ।
लीला के मंचन के समय वी. के. पानडेय, राजेश पांडे, अजय सिंह, देवेश राय, आलोक कुमार अग्रवाल, राधा कृष्ण, सतीश, बच्चा मिश्रा, केदार झा, अंगद झा, सुकोमल कान्ती मण्डल, मुकेश विज आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।

यहां से शेयर करें