1 min read

सीएमएस पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप, धरने पर स्टाफ

वेतन बढ़ाने की बजाए हुआ आधा

नोएडा। सेक्टर-30 डॉ भीमराव मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारियों का तीसरे दिन धरना जारी है। कर्मचारियों का कहना है कि उनका वेतन बढ़ाने की बजाय आधा कर दिया गया है। अब तक उन्हें करीब 14000 मिला करते थे मगर जब से सीएमएस डॉ. अजय अग्रवाल ने बजट हाथ में लिया है, उनका वेतन घटा दिया गया है। कर्मचारियों का आरोप है कि सीएमएस ने उनसे वादा किया था कि एक दो महीने में वेतन बढ़ाया जाएगा, लेकिन उन्हें अब तक राहत नहीं दी गई।

कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सीएमएस की मनमानी के चलते जिला अस्पताल बर्बादी की ओर जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण पहले खुद ही खर्च की देखरेख करता था लेकिन अब पूरा खर्चा सीएमएस की देखरेख में होता है। कर्मचारियों के हड़ताल पर होने की वजह से अस्पताल में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। अब तक धरने पर बैठे इन कर्मचारियों की सुध लेने कोई नहीं पहुंचा है।

यहां से शेयर करें