1 min read

लक्ष्य स्पोर्ट्स ने जेएसएस को 12 रन से दी शिकस्त

  • शुभम बने मैन ऑफ द मैचलक्ष्य स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 268 रन बनाए
  • जवाब में जेएसएस अकैडमी 39 ओवर में 256 रन पर सिमट गई

नोएडा। सेक्टर-127 स्थित एनएस क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे पहले डे एंड नाइट एनएस क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को लक्ष्य स्पोर्ट्स की टीम ने जेएसएस अकैडमी को 12 रन से हरा दिया। विजेता टीम के बल्लेबाज शुभम झुनझुनवाला को 145 रन की पारी खेलने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर लक्ष्य स्पोर्ट्स के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 268 रन बनाए। टीम के बल्लेबाज शुभम झुनझुनवाला ने 145 और प्रशांत ने 33 रन की शानदार पारी खेली। जेएसएस अकैडमी के गेंदबाज विकास राघव और विक्रांत निगम ने 1-1 विकेट चटकाया। इसके जवाब में जेएसएस अकैडमी के बल्लेबाज 39 ओवर में 256 रन पर सिमट गए। टीम के बल्लेबाज अभि चौहान ने 78 और अभिजीत ने 45 रन बनाए। लक्ष्य स्पोर्ट्स के गेंदबाज प्रांजल अग्रवाल ने 4 और गौरव तोमर ने 3 विकेट अपने नाम किए।

यहां से शेयर करें

46 thoughts on “लक्ष्य स्पोर्ट्स ने जेएसएस को 12 रन से दी शिकस्त

Comments are closed.