1 min read

बाइक बोर्ड कंपनी पर आयकर के छापे

आखिर एक साल में 65 हजार को कैसे कर देते हैं 1 लाख 20 हजार

नोएडा/दादरी। हमसे और आपसे रुपए लेकर मोटरसाइकिल खरीद कर उसे किराए पर चलाने के नाम पर 1 साल में 65000 को दोगुना करने का दावा करने वाली बाइक बोर्ड कंपनी पर आज आयकर विभाग ने छापेमारी की है।
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि यह कंपनी अलग-अलग लोगों से करोड़ों रुपए ले चुकी है और ज्यादातर लोगों से रुपए कैश लिए जाते हैं। शुरुआत में कंपनी लोगों में विश्वास जमा रहे इसलिए चेक और डीडी से ही रुपए लिया करती थी।

चिटहेरा स्थित बाइक बोर्ड के दफ्तर पर आयकर विभाग ने घेराबंदी की है और आयकर की टीम अंदर दस्तावेज खंगाल रही है। सवाल यह है कि आखिर बाइक चलाने से 1 साल में 65000 रुपए को 1 लाख 20 हजार में कैसे तब्दील करने का दावा करती थी यह कंपनी।

यहां से शेयर करें