1 min read

दादी की रसोई मॉडल पर राष्टï्रपति भवन में चर्चा

नोएडा। सेक्टर 29 स्थित गंगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स में समाजसेवी अनूप खन्ना प्रतिदिन दादी की रसोई चलाते हैं। यहां पर गरीबों को 10 रुपए में भरपेट भोजन दिया जाता है। दादी की रसोई का मामला अब राष्ट्रपति भवन भी जा पहुंचा है। इस मॉडल पर राष्ट्रपति भवन में चर्चा की जाएगी कि गरीबों को किस तरह से भरपेट अच्छा खाना मुहैया कराया जा सकता है।

अनूप खन्ना ने बताया कि इससे पहले भी राष्ट्रपति भवन में दो बार दादी की रसोई के मॉडल पर चर्चा की जा चुकी है। 16 जनवरी को उन्हें राष्ट्रपति भवन फिर से बुलाया गया है।

यहां से शेयर करें

154 thoughts on “दादी की रसोई मॉडल पर राष्टï्रपति भवन में चर्चा

Comments are closed.