1 min read

एसआरएस में आग लगी या लगाई!

ग्रेटर नोएडा। एसआरएस कंपनी में लगी आग के बाद अब कंपनी प्रबंधन की मंशा पर सवाल खड़े होने लगे हैं। साइट फाइव में चल रही इस कंपनी में 6 महीने से बिजली नहीं थी और यहां काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन भी नहीं मिला था। जिसके चलते कंपनी में काम धीमी गति से हो रहा था। इतना ही नहीं इस कंपनी पर बैंक का लोन भी भारी मात्रा में है। आग लगने की जैसे ही खबर दमकल विभाग को मिली मौके पर दमकल विभाग की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। उसके बाद दम विभाग अगा लगने की वजह जानने में जुट गया है।
मालूम हो कि औद्योगिक क्षेत्र साइट-5 स्थित एसआएस मेडिटेक (नीडल्स और सिरिंज बनाने की फैक्ट्री) में रविवार रात आग लग गई। इसमें हुए विस्फोट से छत भी गिर गई। गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। कंपनियों के दमकल वाहन समेत तीन और वाहनों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
एफएसओ ज्ञान प्रकाश शर्मा ने बताया कि साइट-7 स्थित एसआरएस फैक्ट्री में आग की सूचना पर तुरंत तीन दमकल वाहन मौके पर भेजे गए थे। ग्रेटर नोएडा थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

यहां से शेयर करें